रादौर, 2 नवंबर (निस)
स्वर्णकार सेवा परिषद का 28वां राष्ट्रीय स्वर्णकार महासम्मेलन व राष्ट्रीय स्वर्णकार अधिवेशन सत्यार्थ भवन रादौर में ओबीसी इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर शाखा हरियाणा के सहयोग से संपन्न हुआ। महासम्मेलन में मुख्य अतिथि लेखा परीक्षा अधिकारी अरविंद वर्मा, राष्ट्रपति पुलिस पदक भारत सरकार से पुरस्कृत डॉ. अशोक कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि, डॉ. कांता वर्मा व सत्यार्थ ग्रुप के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सचिन राणा ने अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। महासम्मेलन की अध्यक्षता स्वर्णकार सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत राम वर्मा नीलोखेड़ी ने की। वैदिक ज्ञान आश्रम के संस्थापक स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती के सान्निध्य में स्वर्णकार शिरोमणि अजमीढ़ देव महाराज की जयंती स्मृति में राष्ट्र रक्षा आर्य वैदिक यज्ञ के साथ हुआ। इसमें सौरभ आर्य के नेतृत्व में सभी को हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु शपथ दिलवायी गयी।
महासम्मेलन में आयोजित कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय कवित्री डॉ. कांता वर्मा नीलोखेड़ी, हरिद्वार से युवा कवि सचिन राणा उत्तराखंड व असंध से प्रसिद्ध रचनाकार भारत भूषण वर्मा ने अपनी कविताओं व रचनाओं को सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल कलाकारों में रियांश वर्मा, काव्य, दिशु, तमन्ना, वैष्णवी वर्मा, कुणाल आदि ने स्वागत गीत, देश भक्ति भजन, नृत्य व भाषण प्रस्तुत कर पुरस्कार हासिल किए। इस अवसर पर रमेशचंद्र वर्मा करनाल, उत्तरप्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार वर्मा रामपुर मनिहारान, उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष सतीश वर्मा देहरादून, पंजाब प्रदेशाध्यक्ष तरसेम चंद वर्मा, ने आदि ने अपनी सेवायें दी।