रादौर, 13 नवंबर (निस)
रादौर के जेएमआईटी काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स ने हरियाणा एनसीसी की 14वीं बटालियन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। बिलासुपर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। शिविर में एनसीसी प्रकोष्ठ के प्रमुख लेफ्टिनेंट डिंपल कुमार ने जेएमआईटी के एनसीसी कैडेट की अगुआई की।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान एनसीसी ने कई खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया, जिसमें जेएमआईटी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें वॉलीबाल में कपिल सिंह, अभय कंबोज, आयुष, दिवेश, दुष्यंत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा शिवानी ने रजत पदक प्राप्त किया। टग ऑफ वार में रॉबिन, हार्दिक शर्मा, केतन, आरुष, सुमित ने स्वर्ण पदक तथा शगुन और रश्मि ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
सांस्कृतिक स्पर्धाओं में आयुष, रॉबिन, दिवेश, शुभम, शगुन, रश्मि और शिवानी ने भाग लिया। इस अवसर पर कैंप के आयोजकों को बधाई देते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजीव गर्ग ने कहा विगत वर्षों में भी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के आयोजकों ने जेएमआईटी के कैडेट्स के प्रयासों को खूब सराहा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।