सोनीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
ग्रेपलिंग रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटे 3 खिलाड़ियों के लिये रविवार को हनी स्पोर्टस एकेडमी, बजाना कलां में सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने गोल्ड मेडलिस्ट सिद्धांत गुलिया, ब्रांज मेडल विजेता मोहन गोस्वामी व प्रणय को सम्मानित किया। कादियान ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें निखारने की जरूरत है। क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं। कोच विकास पहलवान ने बताया कि किसान के बेटे सिद्धांत गुलिया पुरखास ने 85 किलो जूनियर वर्ग में गोल्ड, प्राइवेट स्कूल बस चालक के बेटे मोहन गोस्वामी बजाना कलां ने 85 किलो सीनियर वर्ग व मजदूर के बेटे प्रणय ने 42 किलो जूनियर वर्ग में ब्रांज मेडल जीते। इस अवसर पर अजित पहलवान, कोच अनिल गुलिया, जिला पार्षद सीता गुलिया, सरपंच मेहर सिंह आदि मौजूद रहे।