पिहोवा 13 फरवरी (निस)
खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए अपने गांव को स्वच्छ बनाना जरूरी है। इस सपने को साकार करने के लिए महा सफाई अभियान को एक जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। वह गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर गांव मलिकपुर में पंचायत विभाग की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय महासफाई अभियान की शुरुआत पर बोल रहे थे। इस दौरान खेल मंत्री ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों आदेश दिए कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान में नगरपालिका के पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच व पंच, जिला परिषद के पूर्व सदस्यों धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी अभियान में पूर्ण सहयोग दें।