फरीदाबाद, 18 अक्तूबर (हप्र)
पल्ला थाना क्षेत्र में एटीएम खोलकर उसमें से 19.94 लाख रुपये साफ करने का मामला सामने आया है। एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी को इसका पता चला तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि एजेंसी में कार्यरत किसी कर्मचारी ने चोरी की है। एटीएम को न तोड़ा गया है, न काटा गया है, बल्कि खोलकर निकाला गया है। ऐसा व्यक्ति जिसे एटीएम खोलने का कोड पता हो, वही इस तरह की वारदात कर सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी में कार्यरत धीरेंद्र यादव ने पुलिस को बताया है कि सूर्या विहार सेक्टर-91 में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में 14 अक्तूबर को उनकी वैन ने दोपहर 1.23 बजे 20 लाख रुपये डाले थे। वैन में चालक संजीत, गनमैन ओंकार और कस्टोडियन मनोज भाटी व सतपाल शामिल थे। शाम को उन्हें पता चला कि एटीएम में नोट खत्म हो गए हैं। जांच की तो पता चला कि एटीएम से 19.94 लाख रुपये निकाले गए हैं, जिनकी कहीं भी एंट्री नहीं है। यानी ये रुपये एटीएम खोलकर निकाले गए। इसके बाद एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।