यमुनानगर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने खंड स्तर पर आयोजित साइंस ड्रामा में शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के अनेक विद्यार्थियों ने ‘मॉडर्न टेक्नोलॉजी इन दिल्ली लाइफ’, ‘फूड सिक्योरिटी’, ‘करंट एडवांस्ड इन हेल्थकेयर’ तथा ‘सुपरस्टीशन’ जैसे विषयों पर अपना-अपना ड्रामा प्रस्तुत किया। विद्यालय के विद्यार्थियों अदिति जुयाल, मन्नत, राघव शर्मा, लविश, शौर्य चौहान, प्रभपरीत सिंह ने इस नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि हमें अंधविश्वासी नहीं बनना चाहिए। निर्णायक मंडल में डॉ. राजीव पीजीटी फिजिक्स, अश्विनी गर्ग पीजीटी केमिस्ट्री, पूनम रानी पीजीटी बायोलॉजी ने बच्चों के प्रतिभा का अवलोकन किया। अगले स्तर के लिए चुनी गई न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की विजेता टीम को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर जगाधरी करनैल सिंह तथा उमेश अरोड़ा इंग्लिश गुरु द्वारा पुरस्कृत किया गया। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की मुख्य अध्यापिका डॉ. बिंदु शर्मा ने शुभकामनाएं दी।