चंडीगढ़, 30 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने वाले करीब 15 हजार एनएचएम कर्मचारियों को राहत देते हुए सरकार ने सर्विस बायलॉज का लाभ जारी रखने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को नए सिरे से पत्र जारी करके पुराने पत्र पर रोक लगा दी गई है। पूर्व की मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के 15 हजार एनएचएम कर्मचारियों को सर्विस बॉयलॉज के तहत लाभ देने का फैसला किया था।