बाढड़ा, 14 अक्तूबर (निस)
पिछले वर्ष के रबी सीजन में तीस गांवों में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल की एवज में मंजूर 17 करोड़ का मुआवजा जल्द बांटने की मांग को लेकर भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी की अगुवाई में एसडीएम शंभु राठी से मुलाकात की। किसानों ने तहसीलदार के रिक्त पद पर अधिकारी की तैनाती की भी मांग की। एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार के पद रिक्त होने से समस्या पैदा हुई है और वह जल्द ही उपायुक्त से मुलाकात कर इसका समाधान का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने कहा कि दिसंबर में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से सरसों व गेहूं की फसलें तबाह हो गई थी। सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवा कर सत्रह करोड़ का मुआवजा स्वीकृत किया लेकिन अभी तक उसका वितरण नहीं किया गया। नरमा पर सफेद मक्खी की मार के कारण स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी होने के बावजूद अभी तक स्पष्ट रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है। भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा, महासचिव हरपाल भांडवा ने कहा कि मुआवजा राशि आने के पांच माह बाद भी जिला प्रशासन शर्तें लगाकर उनको परेशान कर रहा है। प्रशासन मौन बना हुआ है। किसानों ने 20 अक्तूबर तक मुआवजा वितरण का अल्टीमेटम दिया। एसडीएम शंभु राठी ने कहा कि डीसी से मुलाकात कर इसका समाधान का प्रयास करेंगे।