मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 18 नवंबर
फतेहाबाद के भट्टू की ब्लाक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज होने वाली वोटिंग टल गई। सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए एडीसी द्वारा मीटिंग बुलाई गई थी, लेकिन मीटिंग से पहले ही एडीसी राहुल मोदी आज छुट्टी पर चले गए, जिस कारण ज्योति लूणा की कुर्सी आज बच गई।
गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले काफी संख्या में ब्लाक समिति सदस्य डीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मांग पत्र दिया था। डीसी ने एडीसी को निर्देश दिए थे, जिसके बाद 18 तारीख को वोटिंग की डेट तय की गई थी। भट्टू ब्लाक में कुल 21 सदस्य हैं और अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 सदस्य होने जरूरी हैं। बताया जा रहा है कि तब उस समय 16 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजी थे। लेकिन दो दिन पहले एक सदस्य दूनीचंद शर्मा की मृत्यु के बाद बागी सदस्यों की संख्या 15 रह गई है। फ़िलहाल के लिए वोटिंग टल गई है, तथा प्रशासन नयी तारीख की घोषणा करेगा। याद रहे कि 2022 पंचायत चुनाव के बाद पूर्व विधायक दुड़ाराम के आशीर्वाद से अनूसूचित महिला के लिए आरक्षित भट्टू ब्लाक समिति चेयरपर्सन के पद पर ज्योति लूणा को सर्वसम्मति से चुना गया था। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ज्योति लूणा गुट कांग्रेस के पक्ष में चला गया था। ऐसे में इस अविश्वास प्रस्ताव को चुनाव में हुई खिलाफत से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। ब्लाक समिति के उप अध्यक्ष बंसी लाल ने बताया कि चुनाव से पहले ही ब्लॉक समिति सदस्य अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर असंतुष्ट थे, लेकिन तत्कालीन विधायक दुड़ाराम के कहने पर चुनाव तक अविश्वास प्रस्ताव लाना टाल दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि सभी 15 सदस्य एकजुट हैं तथा प्रशासन से मिलकर प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए नयी तारीख देने का आग्रह करेंगे।