भिवानी, 26 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय नागरिक अस्पताल प्रांगण में आउटसोर्सिंग ठेका कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन किया। आऊटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रधान अजीत बूरा, मदन लाल कौशिक, सतबीर शर्मा ने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी, एसडीएच कच्चे कर्मचारी लगातार लम्बे समय से अपनी सेवाएं विभाग में दे रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा नया ठेकेदार भेजा गया है वह अपने चहेतों को स्वास्थ्य विभाग में लगाना चाहता है और पुरानों को हटाने की तैयारी चल रही है। कच्चे कर्मचारियों को न हटाए जाने के विरोध में चल रहे धरने प्रदर्शन पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने सीएमओ व एडीसी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि किसी भी कोरोना योद्धा को नहीं हटने दिया जाएगा।
उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि यदि किसी भी कर्मचारी के साथ कोई भी अन्याय हुआ तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि दो दिन में सभी कच्चे कर्मचारी वापस काम पर लोट जाएंगे। इस अवसर पर पदम तंवर, भारतीय मजदूर संघ, सुमन, रफिक, आबिद लोहारू, सर्वेश निनान, मनजीत, कविता सहित अनेक कच्चे कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।