सुरेंद्र सिंह सांगवान/ट्रिन्यू
पानीपत, 31 मार्च
हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में अब पहली कक्षा में हिंदी माध्यम से पढ़ाई नहीं होगी। उन्हीं बच्चों को दाखिला मिलेगा जो अंग्रेजी में पढ़ने के इच्छुक हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने नये सत्र (2022-23) के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को प्रदेश के राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय माॅडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में नये सत्र के लिये निर्देश जारी किये गये हैं। दाखिला प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी। स्कूल मुखिया द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 5 से 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। 26 अप्रैल को ड्रा निकाला जायेगा। सीटें खाली रहने पर दाखिले का दूसरा दौर 2 मई से शुरू किया जायेगा। दाखिला फार्म मुफ्त दिया जायेगा। हर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक बुलाकर स्कूल में उपलब्ध कमरों और अन्य ढांचागत सुविधाओं के मद्देजनर सीटों का निर्धारण करेगा। एसएमसी की पहली बैठक इसी सप्ताह होगी। एसएमसी की बैठक के बाद पहली, छठी, नौवीं और 11वीं में केवल अंग्रेजी माध्यम में ही नये दाखिले किये जायेंगे। अन्य कक्षाओं में दाखिले केवल सीटें रिक्त होने पर ही किये जा सकते हैं। यदि एमएमसी दोहरी पारी में स्कूल लगाने का निर्णय करती है तो उन्हें अतिरिक्त सेक्शन बनाने की अनुमति दी जाती है। पहली से पांचवीं तक अधिकतम 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, छठी से आठवीं तक अधिकतम 35 और नौवीं से बारहवीं तक अधिकतम 40 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारत किये गये हैं।
जहां तक राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों का संबंध है, वहां केवल अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को ही पहली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। पिछले साल की तरह इन स्कूलों में हिंदी माध्यम का सेक्शन नहीं होगा।
यह रहेगी सीटों के आरक्षण की व्यवस्था
एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिंक आये वालों के लिये 20 प्रतिशत (6 सीटें) और एक लाख 80 हजार से अधिक तथा दो लाख 40 हजार की की वार्षिक आमदन वालों के लिये 10 प्रतिशत (3 सीटें) निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(सी)के तहत भी आरक्षण दिया जायेगा। इसमें एससी के लिये 3, बीसी ए के लिये 2, बीसी बी के लिये एक और दिव्यांगों के लिये 2 सीटें निर्धारित की गई हैं।