फरीदाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रत्येक भवन के लिए अग्निशमन नियमों काे पूरा करने वाली एनओसी लेना अति आवश्यक है। इसके लिए अग्निशमन विभाग सभी विभागों को एक नोटिस जारी करे और एक महीने के अंदर अगर वह रिपोर्ट नहीं देते हैं तो एचओडी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान सेक्टर-9 निवासी आरपी शर्मा के एक परिवाद पर सुनवाई के बाद दिशा-निर्देश दे रहे थे। आरपी शर्मा ने परिवाद रखा था कि विभिन्न सरकारी भवनों में फायर के लिए एनओसी नहीं ली गई है और फायर विभाग द्वारा सभी विभागों को दो बार पत्र भी लिखा जा चुका है। मीटिंग में अगला परिवाद आरसी भाटिया निवासी राजौरी गार्डन, दिल्ली द्वारा नवीन सहकारी हाउस बिल्डिंग सोसायटी को लेकर रखा गया। इस परिवाद में अतिरिक्त उपायुक्त को प्रशासक नियुक्त करते हुए प्रत्येक माह ग्रीवांस कमेटी में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा द्वारा सड़क निर्माण को लेकर रखी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह चंडीगढ़ में आकर उनसे अप्रूवल करवाएं और कार्य को पूरा करें।
मीटिंग में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, पृथला से विधायक नयनपाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जजपा शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, जजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष तेजपाल डागर, सहित कई गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।