नारायणगढ़, 6 जून (निस)
नारायणगढ़ नगरपालिका चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन पत्रों की जांच के बाद रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सलोनी शर्मा ने बताया कि कुल 68 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जो 67 उम्मीदवारों द्वारा जमा करवाये गये थे। 15 नामाकंन पत्र प्रधान पद के लिए तथा 53 पत्र पार्षद पद के लिए प्राप्त हुए थे। जांच के बाद दो नामांकन-पत्र रद्द किये गये हंै। एससी महिला के लिए आरक्षित वार्ड-5 से मनीषा देवी का नामाकंन पत्र रद्द किया गया है व प्रधान पद के लिए रजनी साहनी का नामाकंन पत्र रद्द किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कुछ नामाकंन पत्रों के सम्बंध में जो आपत्तियां प्राप्त हुई थी उन्हें सुना गया और कार्रवाई की गई।
उचाना में सब सही
उचाना/जींद (हप्र) : रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राजेश खोथ ने प्रधान, पार्षद पद को लेकर भरे गए नामांकन फार्मों की जांच की। सभी फार्म सही पाए गए। 13 वार्डों में पार्षद पद को लेकर 32 उम्मीदवारों ने फार्म भरे थे।
नरवाना में भी ठीक
नरवाना (अस) : छंटनी प्रक्रिया के पश्चात चुनाव पर्यवेक्षक प्रभजोत सिंह ने बताया कि छंटनी प्रक्रिया में कोई भी नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया। प्रधान पद के लिए प्राप्त सभी 11 उम्मीदवारों तथा नगर पार्षद पदों के लिए प्राप्त सभी 110 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।