गोहाना, 3 अक्तूबर (निस)
कोरोना महामारी के बीच हो रहे बरोदा उपचुनाव में 80 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को डाक से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। 3 नवंबर को होने जा रहे मतदान के लिए कोरोना संक्रमितों के साथ कोरोना के लक्षण वाले लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उन्हें एसएमओ का सर्टिफिकेट पेश करना होगा। शनिवार को बरोदा उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी और गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने इसकी जानकारी दी।
वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी है। वे अपने शपथपत्र भी ऑनलाइन ही जमा कर सकेंगे। उन्हें भुगतान भी नकद या चालान से नहीं करना होगा बल्कि वे सिक्योरिटी राशि को ऑनलाइन अदा कर सकेंगे। लेकिन प्रत्याशियों को नामांकन की हार्ड प्रति जमा कराने के लिए खुद आरओ के पास भी आना होगा। निर्वाचन अधिकारी वशिष्ठ के अनुसार बूथों की संख्या में इजाफा किया गया है। पहले 1500 मतदाताओं पर एक बूथ बनता था, अब यह संख्या घटा कर 1000 कर दी गई है। बरोदा हलके में इस बदलाव से बूथों की संख्या 57 हो गई है। पहले बूथ 223 थे, नई संख्या 280 है। बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने के लिए दो-दो गज की दूरी पर गोल दायरे बनाए जाएंगे। मतदाताओं के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। मतदान शुरू होने से पहले प्रत्येक बूथ को अच्छी तरह से सेनेटाइज कराया जाएगा।
नामांकन प्रक्रिया 9 से होगी शुरू
वशिष्ठ के अनुसार बरोदा हलके में 54 गांव और 59 पंचायत हैं। नामांकन प्रक्रिया गोहाना स्थित उनके कार्यालय में 9 अक्तूबर से 16 अक्तूबर चलेगी। 17 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक 11 घंटे जारी रहेगा।