रोहतक, 10 दिसंबर (निस)
सांपला नगर पालिका के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। उपायुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बताया कि सांपला नगर पालिका के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक 11 से 16 दिसंबर रविवार को छोड़कर नामांकन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी के लिए 17 दिसंबर तथा नामांकन वापसी हेतु 18 दिसंबर तय की गई है। साथ ही 18 दिसंबर को ही अंतिम उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 27 दिसंबर को होगा और अगर कोई आपात स्थिति आती है तो 29 दिसम्बर को चिन्हित बूथों पर दोबारा मतदान करवाया जा सकता है। मतों की गिनती व नतीजे 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।