तरुण जैन/निस
रेवाड़ी, 24 अगस्त
भाजपा के जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव के पदग्रहण समारोह में पार्टी के सभी गुटों के अधिकांश नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी। नगर के नवनिर्मित भाजपा भवन में सोमवार को जिला अध्यक्ष पद के दावेदार, जहां इसमें नहीं पहुंचे, वहीं यहां के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह व जिले से कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। हालांकि उन्होंने वर्चुअल माध्यम से हुकम चंद को बधाई दी।
हैरत की बात यह है कि हुकम चंद के जिला अध्यक्ष बनते ही जिन नेताओं ने सोशल मीडिया में अपनी व संगठन की जीत के दावे किये थे, वे भी समारोह से नदारद रहे। जिला अध्यक्ष पद के दावेदार अजय पटौदा, रामदत्त भारद्वाज के साथ-साथ रेवाड़ी विधानसभा का भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले सुनील यादव भी दिखाई नहीं दिये। हुकम को पदग्रहण का भार सौंपने के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव व कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव पहुंचे। उन्होंने उनका स्वागत करते हुए पार्टी का पटका पहनाया।वीर कुमार यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में रेवाड़ी उन जिलों में से एक है, जहां सांसद, विधायक, मंत्री व साधारण कार्यकर्ता की सहमति से हुकम चंद को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लक्ष्मण सिंह यादव ने तो एक जोरदार किस्सा सुनाते हुए हुकम चंद को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि शुरू-शुरू में घर में आई बहू का सभी चाव करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे सास-बहू की अनबन और परिवार में तनातनी हो जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर सतीश खोला, अमित यादव, जिला प्रभारी अजीत यादव, रमेश शर्मा, विनोद कुमार, महावीर यादव, उषा आर्य मौजूद थे।