अम्बाला शहर, 9 अगस्त (हप्र)
ट्विन सिटी के जिन घरों में मच्छर का लारवा पाया जा रहा है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। ब्रीडिंग चेकर, फील्ड वर्कर द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया उन्मूलन संबंधि मच्छर के लारवा की ब्रीडिंग चेक की जा रही है। ब्रीडिंग पाये जाने पर तुरंत प्रभाव से टीमों द्वारा टेमिफोस की दवाई डलवाकर लारवा को नष्ट किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अर्बन मलेरिया स्कीम के तहत गर्मी और बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर बुखार और लारवा सर्वे का कार्य जारी है। विभाग द्वारा 5 महीने के लिए 50 लोग ऐसा सर्वे के लिए रखे गए हैं।
राहत : अभी मलेरिया का कोई मामला नहीं
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला में अभी तक मलेरिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यह हम सबके लिये राहत भरी बात है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे हर रविवार को सभी लोग शुष्क दिवस के रूप मे मनाये, जिस दौरान घर के सभी कूलर व टंकियों को अच्छी तरह से कपड़े से रगड़कर साफ कर लें।