फरीदाबाद, 5 जुलाई (हप्र)
बारिश के बाद से डेंगू व मलेरिया बुखार फैलने का खतरा बढ़ गया है। शहर में मलेरिया के लारवा भी मिलने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लारवा मिलने के कारण 105 लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है। साथ ही एंटी लारवा एक्टिविटी बढ़ा दी गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विनय गुप्ता की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई और डेंगू एवं मलेरिया पर नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमपीएचडब्ल्यू को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विनय गुप्ता ने कहा कि अब मच्छरों का लारवा मिलने लगा है। इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों को और सतर्क होने की आवश्यकता है। इसके अलावा ब्लड स्लाइड के लक्ष्य को भी हासिल करना होगा।