पिहोवा, 31 अक्तूबर (निस)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए शहरव्यापी अभियान की शुरूआत आज प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ़ ललित कलसन ने की। डॉक्टर कलसन ने बताया कि डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सा अधिकारियों, हेल्थ इंस्पेक्टरों, एल एच वी, ब्लॉक विस्तार शिक्षक तथा ब्लॉक आशा कोआर्डिनेटर की देखरेख में एएनएम वर्करों, मेल वर्करों व आशा कार्यकर्ताओ द्वारा सभी 17 वार्डो में घर घर जा कर मच्छर के पैदा होने की जगह को ढूंढ कर लोगो को इस बारे जागरुक किया जा रहा है वहीं आज कुल 41 घरों में डेंगू के लारवा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं और 68 मरीजों की खून की सलाईड बनाई गई।