पंचकूला, 7 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए एस चावला ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब ‘हरियाणा एक, आपातकालीन नम्बर एक‘ पर सभी प्रकार की सहायता प्राप्त होगी। इसके लिए हरियाणा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सुविधाओं को एक ही डायल 112 पर संकलित किया है। इससे राज्य का कोई भी व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ एकमात्र 112 पर डायल करके प्राप्त कर सकता है।
चावला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के निर्देश और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में हरियाणा पुुलिस ने यह अभूतपूर्व कार्य किया है। इसके तहत सभी प्रकार की हेल्पलाइन को 112 से जोड़ दिया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को भिन्न-भिन्न शिकायतों के लिए अलग-अलग नम्बरों पर शिकायत न करना पडे। इसके साथ ही डायल 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों से मात्र 8 मिनट 8 सेकंड में ही शिकायतकर्ता को सहायता पहुंचाने का कीर्तिमान बनाया है।
डायल 112 से जोड़ी सेवाएं
चावला ने बताया कि इन सेवाओं में पुलिस सहायता नम्बर 112 व 100, महिला सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाने वाला नम्बर 1091, यातायात 1073, मूक व बधिर की हेल्पलाइन, साइबर अपराध का 1930, दुर्गा शक्ति एप, डीएसआरएएफ एवं थानों से संबंधित सीसीटीएनएस के नम्बर, फायर ब्रिगेड का 101, एनएचएआई का 1033, आपदा संबंधित 1070 एवं 1077, एम्बुलेंस तथा महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाली हेल्पलाइन 181 और 1098 को अब डायल 112 से जोड़ दिया गया है। राज्य का कोई भी व्यक्ति अब 112 पर डायल कर उक्त सभी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है। चावला ने बताया कि हरियाणा पुलिस दिवाली के अवसर पर 12 नवम्बर से ‘सुरक्षित महिला यात्रा’ को राज्यभर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर रही है। इसकी सफलता के पश्चात इसे एक दिसम्बर से नियमित तौर पर प्रदेशभर में आरम्भ कर दिया जाएगा। इसके तहत यदि कोई भी महिला दिन या रात्रि में अपनी यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा चाहती है तो उन्हें 112 पर स्वयं को पंजीकृत करवाकर औपचारिकता पूरी करनी होगी। इसके पश्चात पुलिस उसके गन्तव्य पर पहुंचने तक प्रत्येक 15 मिनट से 30 मिनट की अवधि में लड़की की कुश्ालता का पता लगाएगी।
कर्मियों को तय समय पर मिलेगी प्रमोशन ः एडीजीपी
रोहतक (निस): पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केके राव की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत व भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला मौजूद रहे। बैठक में एक-एक करके रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से वेलफेयर से संबंधित सुझाव आमंत्रित किए गए। पुलिस के जवानों द्वारा वेलफेयर से संबंधित सुझाव भी मीटिंग में रखे गए। मीटिंग में एडीजीपी राव ने पुलिस जवानों के वेलफेयर से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राव ने कहा कि रोहतक रेंज में किसी भी पुलिस कर्मचारी की किसी भी रैंक की प्रमोशन एक दिन भी लेट नहीं की जाएगी। पुलिस कर्मचारियों को नियमानुसार समय पर पदोन्नति व निर्धारित समय पर ही एसीपी प्रदान की जाएगी। कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जाएगी।