चंडीगढ़/नयी दिल्ली, 15 सितंबर (ट्रिन्यू)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने हरियाणा को एक बड़ी रेल परियोजना की सौगात दी है। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के समानांतर चलने वाली इस आर्बिटल रेल परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करके राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी थी। केंद्र को हरियाणा का आइडिया अच्छा लगा और इसे हाथों-हाथ मंजूरी भी मिल गई। प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने रेलवे मंत्रालय के साथ मिलकर हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया हुआ है। केंद्र द्वारा मंगलवार को मंजूर की गई इस आर्बिटल रेल परियोजना पर 5600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने इसे अगले पांच वर्षों में पूरा करने का टारगेट भी तय कर दिया है। केंद्रीय रेलवे व शहरी मंत्रालय के अलावा हरियाणा रेल कॉरपोरेशन का इसमें अहम रोल रहेगा। आर्टिबल रेल परियोजना लगभग 121 किमी लंबी होगी। इस पर कई स्टेशन भी बनेंगे। 5617 करोड़ रुपये की इस परियोजना में कई रेलवे ओवर व अंडरब्रिज भी बनेंगे। यह नई रेल परियोजना उत्तरी हरियाणा का दक्षिण हरियाणा के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल के अलावा आगे उत्तर प्रदेश तक सीधा संपर्क बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी इस परियोजना को लेकर कई बार केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिल चुके थे। सीएम मनोहर लाल खट्टर भी इस परियोजना को लेकर कई बार केंद्रीय मंत्रियों से मिले हैं और इसके फायदे के बारे में उन्हें बताया। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला भी केएमपी के लगभग समानांतर चलने वाली आर्टिबल रेल परियोजना को लेकर गंभीरता दिखा रहे थे।
“पलवल से सोनीपत तक नई रेल लाइन बिछाने का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 5600 करोड़ से अधिक की इस परियोजना को मंजूरी दी है। इससे न केवल औद्योगिक क्रांति आएगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। आने वाले दिनों में आरआरटीएस योजना के तहत दिल्ली-बहरोड़ को जोड़ने का काम भी युद्धस्तर पर शुरू होने जा रहा है।”
राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री
पांच आधुनिक शहर बसाने की योजना
राज्य सरकार ने केएमपी के दोनों तरफ पांच आधुनिक शहर बसाने की योजना भी बनाई हुई है। इसके लिए ‘पंचग्राम’ नाम से डेवलेपमेंट अथॉरिटी का भी गठन किया हुआ है। ये शहर आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। बेहतर रोड, रेल के अलावा मेट्रो कनेक्टिविटी का प्रावधान इन शहरों में रहेगा। पांच आधुनिक शहरों के साथ सरकार ने केएमपी पर इंडस्ट्री, लॉजिस्टिब हब, विभिन्न प्रकार के गोदाम आदि बनाने की भी योजना बनाई हुई है।
पीएम ने किया ट्वीट
सोनीपत-पलवल की आर्बिटल रेल कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मंत्रिमंडल ने पलवल से सोनीपत तक आर्बिटल रेल कॉरिडोर को मंजूरी दी। इससे दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक आसान होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस रेल कॉरिडोर को मंजूरी दी है, उसकी मांग सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नवंबर-2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखी थी।