पानीपत, 30 अक्तूबर (एस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शुक्रवार को पानीपत के राजकीय अंध विद्यालय में सोनीपत, पानीपत व करनाल के जिला समाज कल्याण अधिकारियों की बैठक ली। ओमप्रकाश यादव ने कहा कि अब परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है और भविष्य में उसी के आधार पर पेंशन बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं में पनप रही नशे की लत छुड़वाने के लिए प्रदेश के 10 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन के लिए जो भी आवेदन आते हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ लें और जो आवेदन ऑनलाइन किए जाते हैं उसके 2 माह बाद पेंशन देनी शुरू की जाए। इस अवसर पर वेदप्रकाश चावला,सत्यवान डिलोड़, अश्वनी मदान, प्रधानाचार्य मनीष कुमार जैन के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।