चंडीगढ़, 15 नवंबर (ट्रिन्यू)
गरीब परिवारों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। सरकार ने प्रदेशभर में 70 और प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा का प्रबंध किया है। इन स्कूलों ने सरकार की ‘चिराग’ योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाने की पेशकश की है। अभी तक राज्य के 313 निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे मुफ्त में पढ़ाई कर रहे हैं। 70 नये स्कूलों में तीसरी से बारहवीं तक की 3135 सीटों पर एडमिशन होगा।
एडिशन के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं और 24 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। चिराग योजना के तहत वही छात्र दाखिला लेने के पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालयों से प्राप्त की है। साथ ही, छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खंड, जिसमें वे पढ़ रहे हैं, उसी खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होंगे।
उनके पास एक से अधिक खंड में आवेदन करने का भी विकल्प रहेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा संबंधित निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कक्षावार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी खाली सीटों का विवरण लगाना होगा।
दाखिला अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालयों में विभागीय मनोनीत सदस्य नियुक्त करेंगे। जिन छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से रुपये तक होगी, उन्हीं को चिराग योजना के तहत दाखिला दिया जाएगा।
बच्चे का परिवार पहचान पत्र का नंबर अनिवार्य है। विद्यालयों द्वारा दाखिल होने वाले छात्रों का डाटा एमआइएस पोर्टल पर 15 दिसंबर तक अपलोड करना अनिवार्य है।
किस जिले में कितने स्कूलों में मिलेगा दाखिला
जिला स्कूल संख्या
भिवानी 16
चरखी दादरी 10
फतेहाबाद 08
हिसार 05
झज्जर 05
जींद 01
कैथल 03
करनाल 03
कुरुक्षेत्र 02
महेंद्रगढ़ 01
नूंह 03
पलवल 01
पानीपत 02
रोहतक 01
सिरसा 02
सोनीपत 03
यमुनानगर 01