दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 30 जून
हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियां अब उपभोक्ताओं को एयर कंडीशनर (एसी) भी उपलब्ध कराएंगी। उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ‘डिमांड साइड मैनेजमेंट-एसी योजना’ शुरू की है। बड़ी बात यह है कि बिजली निगमों द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले एसी मार्केट की नामचीन कंपनियों के होंगे और इनकी कीमत 59 प्रतिशत तक कम रहेगी। प्रदेश में बिजली खपत को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बुधवार को चंडीगढ़ में इस योजना की शुरुआत की। पहले चरण में एक लाख 5 हजार उपभोक्ताओं को एसी उपलब्ध करवाए जाएंगे। योजना का लाभ शहरियों के अलावा ग्रामीण उपभोक्ता भी उठा सकेंगे। बड़ी बात यह है कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को शहरियों के मुकाबले और भी सस्ती दरों पर एसी मिलेगा। डेढ़ टन क्षमता के ये एसी सेवन स्टार और इन्वर्टर युक्त होंगे। अहम बात यह है कि जिन तीन कंपनियों – डैकन, ब्लू स्टार व वोल्टाज के साथ बिजली निगमों ने एग्रीमेंट किया है, इन कंपनियों ने अपने ये सेवन स्टार एसी अभी तक मार्केट में उतारे नहीं हैं। निगमों को सीधे इसकी सप्लाई होगी। बिजली निगमों ने एसी की खरीद पर उपभोक्ताओं को 2 से लेकर 8 हजार रुपए तक सबसिडी भी देने का निर्णय लिया है।
पावर मिनिस्टर ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए देश में यह अपनी तरह की पहली योजना है। इसके तहत प्रदेश में 1 लाख 5 हजार लोगों को न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 59 प्रतिशत तक छूट के साथ एसी मुहैया करवाए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक लोग 24 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। ये तीनों कंपनियां जहां नये एसी की खरीद पर उपभोक्ताओं को छूट देंगी वहीं पुराने एसी के लिए एक्सचेंज ऑफर शुरू की है। इसके बाद सरकार की ओर से अलग से सबसिडी दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर 2 हजार तथा पुराना एसी बदलवाने पर 4 हजार रुपए की सबसिडी मिलेगी।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर 4 हजार तथा पुराना एसी बदलवाने पर 8 हजार रुपए की सबसिडी मिलेगी। उन्होंने कहा, क्योंकि ये सभी एसी 7 स्टार हैं। नया एसी लगाने पर 3 स्टार क्षमता तक के पुराने एसी की तुलना में 657 यूनिट बिजली बचत यानी औसतन साल में 5 हजार रुपये बचेंगे।
75.6 मेगावाट घटेगी डिमांड
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि इस योजना से 75.6 मेगावाट बिजली डिमांड में कमी आएगी। राज्य में 68 एमयू ऊर्जा की बचत होगी। इससे पहले 2016 में एक योजना के तहत बिजली विभाग ने राज्य में 1.56 करोड़ एलईडी बल्ब व 2.30 लाख ट्यूब लगवाई हैं। इससे राज्य को 232.42 मैगावाट बिजली की बचत हुई, जो अपने आप में ऐतिहासिक व बदलाव का सूचक है।
जानिए कितने में पड़ेगा एक एसी
ग्रामीण उपभोक्ता अगर नया एसी लेते हैं तो उन्हें सबसिडी के बाद 35548 रुपए में डेढ़ टन का एसी मिलेगा। वहीं अगर पुराने एसी की एक्सचेंज ऑफर उपभोक्ता लेते हैं तो उन्हें सबसिडी के बाद एसी 28413 रुपए में मिलेगा। इसी तरह से शहरी उपभोक्ताओं को नये एसी के लिए 37548 रुपए देने होंगे। वहीं पुराने एसी को बदलने पर उन्हें नया एसी 32413 रुपए में मिलेगा।