राजेश नागर/निस
बल्लभगढ़, 29 जनवरी
लंबे समय से चल रही क्षेत्र वासियों की मांग को पूरा करते हुए सरकार ने राजकीय महाविद्यालय का नाम शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव कर दिया है। प्रथम विश्व युद्ध 1914-1919 में आजाद हिंद फौज में रहते हुए इस गांव के 185 जवानों ने लड़ाई लड़ी जिनमें से 31 जवान शहीद हुए थे, जिनका नाम गांव के ही सरकारी स्कूल में जीतगढ़ (गौरव पट्ट) पर अंकित है। इनकी शहादत को सम्मान देने के लिए गांव तिगांव तथा क्षेत्र वासियों द्वारा शहीद स्मारक एजुकेशन सोसाइटी का गठन किया गया था। शहीदों की याद में 8 मार्च, 1969 को शहीद स्मारक महाविद्यालय की आधारशिला प्रो़ शेर सिंह तत्कालीन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा रखी गई। अप्रैल 1970 में प्रथम बार बीए की कक्षाएं प्रारंभ हुई। यह काॅलेज 11 वर्षों तक शहीद स्मारक महाविद्यालय के नाम से चलता रहा। प्राचार्य डॉ़ ईश्वर कुमार के माध्यम से गत सितंबर माह में काॅलेज का नाम बदलवाने के लिए निदेशालय तथा विधायक तिगांव राजेश नागर को लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षा विभाग एवं सरकार ने इसका नाम शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव कर दिया है।
सुषमा स्वराज के नाम पर होगा गवर्नमेंट कॉलेज
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स का नाम भी बदल कर इसका नाम भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री स्व़ सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का फैसला लिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर की अनुमति के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।