कैथल (हप्र)
इंदिरा गांधी (पीजी) महिला महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों यूनिट्स द्वारा एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की शुरुआत ईश्वरीय वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य एनएसएस के नवीन स्वयं सेवकों को एनएसएस के संबंध में जानकारी प्रदान करना रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि एनएसएस कैंप में स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना है ताकि वो एनएसएस को अपने जीवन में ढालकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में अपना सहयोग दे सके। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने भी स्वयं सेवकों को एनएसएस का महत्व एवं जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. हेमलता व रेनूबाला प्रमुख रहे।