अम्बाला शहर, 30 मार्च (हप्र)
स्थानीय एसए जैन कालेज में आयोजित एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर उन्हें हास्य योग से टापर बनने के सूत्र बताए गए। शिविर में प्रदेश भर से 27 कालेजों के 200 वालंटियर्स भाग ले रहे हैं। शिविर के आखिरी दिन हास्य योग का आयोजन किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा की ओर से शाखा हास्य योग विशेषज्ञ राकेश मक्कड़ ने यह टिप्स दिए। शाखा अध्यक्ष राकेश जिन्दल ने वन्दे मातरम गीत व भारत माता के जयकारों से सेशन की शुरुआत की। हास्य योग के चार भागों ताली बजाना, श्वास लेना, बचपन लाफ्टर व व्यायाम के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने लस्सी लाफ्टर, स्वीगिंग लाफ्टर, मोबाइल लाफ्टर सहित कई मनोरंजक व्यायाम करवाये।