रेवाड़ी, 11 नवंबर (हप्र)
नंबरदार वेल्फेयर एसोसिएशन हरियाणा के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में प्रधान उदयराज राव के नेतृत्व में सीएम नायब सिंह सैनी के नाम एसडीएम सुरेंद्र सिंह को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उक्त एसोसिएशन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले नंबरदारों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की घोषणा की थी और इस संबंध में प्रदेश के सभी नंबरदारों का राज्यस्तरीय सम्मेलन पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में आयोजित करने का आदेश जारी किया था मगर चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से यह सम्मेलन स्थगित करना पड़ा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गत 11 अगस्त को भी अपनी प्रमुख मांग नंबरदारों का राज्यस्तरीय सम्मेलन जल्द आयोजित कराए जाने को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक ज्ञापन भी दिया था। सोमवार को उक्त एसोसिएशन ने पुन: सीएम नायब सिंह सैनी से राज्यस्तरीय नंबरदार सम्मेलन आयोजित कराने के निर्णय को जल्द लागू करने का आग्रह किया है। ज्ञापन में प्रदेश की जनता और नंबरदारों के सहयोग से हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने पर सभी का आभार जताया। सोमवार को यह ज्ञापन सौंपने वालों में उक्त एसोसिएशन के प्रधान उदयराव, जसवन्त सिंह तहसील प्रधान, धर्मसिंह उप प्रधान, अर्जुन सिंह यादव वरिष्ठ उप प्रधान, धर्मवीर सिंह महासचिव, विकास यादव सचिव, जोगेन्द्र राव प्रैस सचिव और दयानन्द गुर्जर कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं।