पंचकूला, 23 जून (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि नंबरदारों का पद खत्म नहीं किया जाएगा, वे चिंता न करें। यही नहीं भविष्य में राज्य के नंबरदारों को हर माह एक निश्चित तिथि को मानदेय दिया जाएगा, जिससे उन्हें कई-कई माह तक इंतजार न करना पड़े। राज्य सरकार द्वारा सभी नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया गया है तथा जल्द ही स्मार्ट फोन भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व विभाग का प्रभार भी है, को आज यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान आजाद सिंह खांडेवाला भी मौजूद थे। दुष्यंत ने नंबरदारों को अच्छे सुझाव देने कहा, जिससे उन्हें सोशल-ऑडिट में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थानों द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों पर निगरानी के लिए जो कमेटी गठित की जाएगी, उसमें नंबरदारों को भी शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर नंबरदारों की ज्यादा भागीदारी होगी तो नंबरदार के मानदेय में और अधिक बढ़ोतरी की जा सकेगी। उधर, सरकार के इन फैसलों को लेकर नंबरदारों में खुशी है। नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र संधू सहित 22 जिलों से आए नंबरदारों ने कहा कि वर्तमान सरकार ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, वह देवीलाल के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में मिला था।