पानीपत, 21 दिसंबर (एस)
पानीपत के जीटी रोड स्थित गांव सिवाह से लेकर बिजनौर तक नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी हाईवे में आई गांव तामशाबाद के किसानों की जमीन का भी अधिग्रहण किया गया है, लेकिन कुछ किसानों का कहना है कि उनको अभी तक भी अधिगृहीत की गई जमीन का मुआवजा नहीं मिला है।
सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर उस जमीन का कब्जा एनएचएआई को दिलवाया गया है। किसानों का कहना है कि बिना मुआवजा दिये ही उनकी फसल को उजाड़ दिया गया। गांव तामशाबाद के किसान कश्मीर ने बताया कि वे किसानों के धरने को लेकर लगाए गए भंडारे में गए हुए थे। इसी दौरान प्रशासन ने पीछे से पुलिस बल के साथ जबरदस्ती उनकी फसल को उजाड़ दिया गया, जबकि उनको मुआवजे के नाम पर एक रुपया भी नहीं मिला है। किसान ने बताया कि जिन किसानों ने कब्जा लेने का विरोध किया तो उन पर मामला दर्ज करने की धमकी दी गई।
किसानों का कहना है कि वे डीसी, एसडीएम, तहसीलदार, डीआरओ, कानूनगों व पटवारी आदि को पत्र सौंपकर मुआवजे की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
नायब तहसीलदार बोले
बापौली के नायब तहसीलदार नरेश कौशल ने बताया कि यह मामला डीआरओ के अधीन है और जिला उपायुक्त के आदेश पर उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। उन्होंने जमीन का कब्जा एनएचएआई के आए अधिकारियों को दिलवा दिया है।