कैथल, 27 जून (हप्र)
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अपने राजौंद के दौरे के दौरान नगरपालिका भवन में आमजन की शिकायतें भी सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। किसी कार्य को पूरा करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्तियों को उसके बारे में विस्तार से समझाएं, ताकि समस्या का निराकरण तय मापदंडों के अनुसार हो सके। शिकायतों को दूर करने में किसी भी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए। अधिकारी व कर्मचारी अगर जान-बुझकर समस्या दूर करने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सीएचसी राजौंद में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत कहा कि सभी व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजौंद क्षेत्र में अब तक लगभग 28 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता तुषार ढांडा, दिलावर सिंह, चेयापर्सन गुड्डïी राणा, डॉ. संदीप सिंह, नीरज, राजबीर सिंह, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सीएचसी परिसर में त्रिवेणी लगाई और आमजन से भी आह्वान किया कि सभी अपने आसपास के परिवेश में अधिक से अधिक पौधरोपण करके उनका संरक्षण करें। वहीं राज्यमंत्री ने राजौंद नगरपालिका भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात में शिरकत की। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता तुषार ढांडा, दिलावर सिंह, गुड्डी राणा, कमल राणा, अनुराधा, अशोक शर्मा, कुशल, सुशील राणा, अमरजीत, गुरविंद्र राणा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।