पंचकूला, 15 जुलाई(ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों में ऐसी संभावनाओं को तलाशें जिनसे मजदूरों के साथ-साथ किसानों को भी आशातीत लाभ मिले। राज्य में पारंपरिक फसलों की बजाय अन्य नकदी फसलें लगाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। दुष्यंत चौटाला यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के महानिदेशक विकास यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।