बहादुरगढ़, 7 जून (निस)
नजफगढ़ रोड पर बालौर मोड़ के पास सड़क धंसने की घटना को लेकर सोमवार दोपहर बाद चेयरपर्सन शीला राठी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि संदीप राठी ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने नप के एमई अमन राठी, जेई दलबीर देशवाल, पार्षद जसबीर सैनी आदि के साथ मिलकर मौके का मुआयना किया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद नप के अधिकारियों ने कहा कि बालौर मोड़ के पास ट्रेंचलेस तकनीक की वजह से रोड धंसा नहीं था। यहां पर ट्रेंचलेस तकनीक से पाइप लाइन दबाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे के पास ही पेयजल पाइप लाइन टूट गई। इसमें पानी की सप्लाई के दौरान भूमि का कटाव हो गया। इससे गड्ढा और भी गहरा हो गया और सड़क के नीचे से भूमि का कटाव होने के कारण सुरंग जैसी स्थिति बन गई। यहां से गुजर रही पेयजल पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन भी थे, जिन्हें काट दिया गया है। यहां से गुजरने वाली पाइप लाइन भी ठप थी, मगर पेयजल सप्लाई दी जा रही थी। ऐसे में चैक करने के बाद उसे भी बंद करवा दिया गया है। नप के एमई अमन राठी ने बताया कि ठेकेदार को एक सप्ताह में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही काम में कोताही बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।