सोनीपत (हप्र) :
इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की पानीपत-दिल्ली-मथुरा तेल पाइप लाइन से मंडोरा गांव के खेतों में वॉल्व लगाकर तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। तेल पाइप लाइन में प्रेशर कम होने पर चोरी का शक हुआ। इसके बाद सर्च अभियान में गांव मंडोरा के खेतों में पाइप लाइन में दो इंच की वॉल्व लगी मिली। आईओसीएल के बिजवासन दिल्ली स्टेशन के सहायक प्रबंधक अभिषेक ने पुलिस को बताया कि खरखौदा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली तेल पाइप लाइन में तेल चोरी होने के कारण 4 दिसंबर की रात 11 बजे दिल्ली पानीपत सेक्शन में प्रेशर ड्राप कर गया। इसके बाद अधिकारियों व गार्ड की टीमों को गश्त के दौरान मंडोरा गांव के खेतों में 10 दिसंबर को चोरी के लिए पाइप लाइन में लगाई गई दो इंच की वॉल्व मिली। टीम ने वहां खुदाई की, तो देखा कि मिट्टी के बोरे भरकर उन्हें पाइप लाइन पर रखा गया था।