नारनौल, 6 नवंबर (निस)
स्थानीय बाल भवन में चल रहेही तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज एकल गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय, तृतीय व चुतर्थ ग्रुप) तथा राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम व रेवाड़ी जिले के 54 स्कूलों के 350 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। आज की एकल गान व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी फोकॉंग, क्लासिकल सॉंग, देशभक्ति गीतों व भजन आदि की प्रस्तुति दी।
आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका डा. कुसुम लता, मंदीप यादव, मनीषा सैनी, वंदना शर्मा ने निभाई। मंच संचालन नशा मुक्ति केंद्र से परियोजना निदेशक रोहताश रंगा व सुरेन्द्र शर्मा ने किया।
आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम : सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ़ की दिवाक्षी ने प्रथम स्थान व सीसीए पब्लिक स्कूल गुरुग्राम की उन्नत्ति वशिष्ठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो क्लासिकल डांस (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की सुहाना ने प्रथम स्थान व आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ़ के शिवम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो क्लासिकल डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की छवि ने प्रथम स्थान व कनाल वैली पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की ईशानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गान (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के वेदांत सैनी ने प्रथम व आरपीएस स्कूल सेक्टर-89 गुरुग्राम के निशान्त ने द्वितीय स्थान, एकल गान (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल रेवाड़ी के रियांश ने प्रथम व राज इंटरनेशनल स्कूल की मानवी भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में एकल गान (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल सेक्टर-50 गुरुग्राम के आयान ने प्रथम स्थान व
आरपीएस स्कूल रेवाड़ी की पायल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।