पानीपत, 28 जून (निस)
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सहवार को धमकाकर रुपये ऐंठने वाले आरोपी को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है और उसको पानीपत लेकर आई है।
आरोपी की पहचान अखलद उर्फ अली निवासी मुरसलिन कालोनी, खाता खेडी, सहारनपुर, यूपी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने सोमवार को उसको न्यायालय मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी अखलद उर्फ अली ने अपने एक अन्य साथी की झूठी गिरफ्तारी दिखाकर आरोपी मोहम्मद सहवार को धमका कर रुपये ऐंठे और मोहम्मद सहवार की निशानदेही पर ही उसको काबू किया गया है।
बता दें कि सीआईए थ्री पुलिस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के आरोपी मोहम्मद सहवार को रोपड़ जेल से पानीपत लेकर आई थी और पुलिस ने उसका सात दिन का रिमांड लिया हुआ है। वहीं पुलिस पूछताछ में सहवार ने बताया था कि उसने नकली रेमडेसिविर के 10 हजार इंजेक्शन 4 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेचे थे और करीब 4 करोड़ रुपये उसके पास इनके बेचने से आये। इन्हीं रुपयों में से आरोपी अखलद उर्फ अली ने अपने एक अन्य साथी की झूठी गिरफ्तारी दिखाकर मोहम्मद सहवार को धमकाकर रुपए ऐंठे।