शाहाबाद मारकंडा, 29 अक्तूबर (निस)
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बतुआ निवासी रवि कुमार ने कहा कि उसका जीजा गुरमीत सिंह ने दुराना थाना सदर अंबाला में अपनी मालिश करने की दुकान खोल रखी थी। बीते दिन वह और उसका जीजा अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सायं के समय अपने जीजा के घर केसरी के लिए चले थे। जब वह शाहाबाद अंबाला जीटी रोड पर, नजदीक कुमार स्वामी आश्रम, मोहड़ी के पास पहुंचे तो मोहड़ी की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। इससे वह दोनों मोटरसाइकिल सहित सड़क पर जा गिरे और दोनों को चोटें आई। दुर्घटना को देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसका फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चालक मौके से भाग गया।