कैथल, 21 नवंबर (हप्र)
गांव ड्योढ खेड़ी में देर रात मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक पीड़ित जसविन्द्र के अनुसार मनीष ने अपने पशुओं के बाड़े में शेड लगाया हुआ था, जिसके लोहे के एंगल गली में निकले हुए हैं, जो आते-जाते उसकी ट्रैक्टर ट्राली को लगते हैं। सुबह के समय जब उसका भाई गुलाब सिंह कैथल से वापस गांव आया तो एमडीएन स्कूल के पास उसने मनीष से कहा कि गली से एंगल हटा ले। इसके बाद दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। हालांकि ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव करवा कर मामला शांत दिया गया था। इसके बाद मनीष, अनिल, सुन्दर सिंह, रतन सिंह, प्रभु, अमन कुमार, रिंकू, गुरचरण, मदानिया, सुरेश, सुमन पत्नी अनिल, कृष्णा पत्नी मान सिंह लाठी, डंडे और गंडासी लेकर उनके घर के पास आए और गालियां देकर उन्हें ललकारने लगे। आरोप है कि उन्होंने गुलाब सिंह के घर पर ईंट-पत्थर भी बरसाए। दोनों पक्षों के बीच में जमकर लाठियां और गंडासियां चलीं, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ओर से घायलों में जसविन्द्र, गुलाब सिंह, चांदी राम, सुभाष, सलिन्द्र, महेंन्द्र, पिंकी, शकुंतला, नरेशो, अनिता, रतन, मनीष, सुनहरा, जाति, जगीरा आदि शामिल हैं।
ग्रामीणों के इकट्ठे होने पर सभी वहां से भाग गए।
घायलों को कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गंभीर हालत के चलते रतन नाम के व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे पक्ष ने भी हमला कर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।