चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने कोरोना के चलते 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक माह की एक्सटेंशन दे दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सेवानिवृत्त नहीं करने का फैसला किया है। इसके चलते बीडीपीओ, तहसीलदार तथा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सकों को 31 मई तक के लिए एक्सटेंशन दी गई है। सरकार द्वारा उक्त सभी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवाएं आपातकालीन श्रेणी में ली जा रही हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मचारियों की डेपुटेशन को भी रद्द कर दिया गया है। एनएचएम के तहत ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को मूल जिलों में भेज दिया गया है।