रेवाड़ी, 27 फरवरी (निस)
गर्भ में भ्रूण जांच कराने के मामले में गोकल गेट चौकी पुलिस ने एक और आरोपी भड़ंगी निवासी जयपाल उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 3 आरोपी गांव भड़ंगी निवासी बिजेंद्र सिंह, जिला नूंह के गांव पुन्हाना निवासी शकील व गांव सुनारी विक्रम को पहले गिरफ्तार कर चुकी है और 2 आरोपी अभी फरार है। जांचकर्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को शहर में भ्रूण लिंग जांच कराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। डिकॉय मरीज के जरिए स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल पर दलाल बिजेंद्र से संपर्क किया। बिजेंद्र ने जांच के लिए 70 हजार रुपये की मांग की थी। सहमति बनने के बाद पीएनडीटी के नोडल आफिसर डा. विशाल राव, मेडिकल आफिसर डा. अविनाश यादव, डा. योगेश यादव आदि की टीम ने पीछा करते हुए राजस्थान के टपूकड़ा से अल्ट्रासाउंड कराने वाले विक्रम व शकील को काबू कर लिया। जांच में डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर की भी जांच की, लेकिन इस मामले में कोई भूमिका नहीं पाई गई। तत्पश्चात मरीज ने दलाल बिजेन्द्र से संपर्क किया तो उसे गर्भ में लड़की होना बताया। पुलिस की टीम ने मौके पर ही बिजेंद्र को दबोच लिया था। शहर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पीसी-पीएनडीटी एक्ट व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद गांव भड़ंगी निवासी जयपाल उर्फ कालू का भी इस मामले में नाम सामने आया था। पुलिस ने बिजेंद्र से 500 रुपये, शकील से 5000 रुपये, विक्रम से 16000 रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।