सिरसा, 29 जुलाई (निस)
गांव सलारपुर में बृहस्पतिवार को बायोटैक फर्टिलाइजर टैंक साफ करते समय गैस चढ़ने से एक मजदूर की मौत हो गई। इसके अलावा 4 मजदूर बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-20 हूडा निवासी नरेश सेठी की रानियां रोड पर सलारपुर गांव में एमडी बायोटैक प्रा.लि. नाम से फैक्टरी है। बताया जाता है कि सप्ताह में एक बार कंटेंनर की सफाई की जाती है। आज दोपहर में फैक्टरी में पांच मजदूर बायोटैक फर्टिलाइजर टैंक को साफ करने के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि 2 मजदूर सफाई के लिए टैंक में उतरे तो वे अंदर ही बेहोश हो गए। इनको बचाने के लिए 3 और साथी मजदूर टैंक में उतरे तो वे भी बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान पंजाब के मानसा जिला निवासी चंडीखेड़ा के जग्गा पुत्र हरदेव की मौत हो गई। एक मजदूर की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, जबकि तीन की हालात सामान्य बताई जा रही है। रमेश, शुभम, राणा व रोहित का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर थाना प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है।
आग बुझाते लगा करंट, दुकानदार की मौत
टोहाना (निस) : जाखल की चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक दुकान के मालिक मदनलाल की प्रात: चार बजे बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की दुकान व रिहायश एक साथ होने पर सोये पड़े मदनलाल के परिवार को सुबह चौकीदार ने आग लगने की सूचना दी तो मदनलाल आग बुझाने के लिए दुकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचा। आग बुझाने के प्रयास में वह बिजली की नंगी तारों के संपर्क में आने से करंट का झटका लगने पर मारा गया।