पंचकूला, 7 जुलाई (हप्र)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज के युग में वही देश आगे बढ़ेगा जो बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा की ओर ध्यान देगा। बच्चे किसी एक परिवार के नहीं होते बल्कि उनको संस्कारित करने की जिम्मेदारी सभी की है। दत्तात्रेय आज पंचकूला के सेक्टर एक स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में शिरडी साईं सेवा समाज द्वारा संचालित साईं की पाठशाला के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा सांसद रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे। दत्तात्रेय ने कहा कि इस संस्था ने बच्चों के लिए पढ़ाई शुरू किए आज सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि शिरडी साईं सेवा समाज पंचकूला द्वारा संचालित इस पाठशाला में समाज के गरीब परिवारों के ऐसे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जिनके परिजन कभी स्कूल नहीं गए होंगे। इन बच्चों के लिए यह पाठशाला वरदान सिद्ध हो रही है। समारोह में महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की मानद महासचिव रंजीता मेहता, शिरडी साईं सेवा समाज चेयरमैन तारा चंद गर्ग भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने आज स्वर्गीय विजय बत्रा की धर्मपत्नी नीरज बत्रा को भी सम्मानित किया। यह पाठशाला विजय बत्रा ने शुरू की थी। इस अवसर पर राज्यपाल ने साईं की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के लिए नई वर्दी भी वितरित की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पाठशाला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।