जींद (जुलाना) (हप्र) : किसान आंदोलन का असर फिलहाल रोडवेज की बस सेवा पर पडऩा शुरू हो गया है। जिसके चलते चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम जैसे लंबे रूट पर रोडवेज बसों का संचालन काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने इन रूटों को डायवर्ट किया है। ऐसे में रोडवेज महाप्रबंधक ने चंडीगढ़ जाने वाली बसों को वाया अंबाला, बलदेव नगर से होते हुए नारायणगढ़ से बरवाला बाईपास के रास्ते पंचकूला मार्ग से चंडीगढ़ जाने के निर्देश दिए हैं। जबकि जींद से गुरुग्राम जाने वाली बसों को वाया बादली चलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रोहतक जाने वाली बसें वाया जुलाना, किलाजफरगढ से खरक-बैंसी पहुंच मार्ग से होते हुए जा रही हैं। बसों के रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को पहले की अपेक्षा अब 15 से 45 मिनट का अतिरिक्त समय लग रहा है। पहले जब स्थिति सामान्य थी तो यात्रियों को रोहतक जाने के लिए जींद से करीब डेढ घंटे का समय लगता है,जबकि अब करीब दो घंटे का समय लग रहा है। इसी तरह से पहले चंडीगढ़ के लिए बस कैथल, पेहवा, अंबाला, डेराबसी व जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ जाती थी जिसमें बस को साढ़े चार घंटे का समय लगता था,लेकिन डायवर्ट रूट से यात्रियों को अब चंडीगढ़ जाने के लिए पौना घंटा और ज्यादा लग रहा है। वहीं गुरुग्राम के लिए बस को वाया बादली होते हुए भेजा जा रहा है।