करनाल, 17 मार्च (हप्र)
हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने लघु सचिवालय के सामने धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रखा। हररोज अलग-अलग जिलों के कर्मचारियों द्वारा धरना दिए जाने की घोषणा के तहत कैथल के कर्मचारी धरने पर बैठे। इस दौरान कर्मचारी नेता रमेश कुमार व ओमपाल ने कहा कि सरकार विभाग का निजीकरण करने पर तुली हुई, जिसका यूनियन पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि शहरी जल परियोजना नगर निगम और नगरपालिकों के हवाले करना सरासर गलत है। पीडब्ल्यूडी के पास लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सभी साधन उपलब्ध है। अनुभवी कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं। इसके बावजूद सरकार पेयजल सप्लाई का काम निगमों को सौंप रही है। यूनियन की मुख्य मांगों में नवनियुक्त पंप चालकों को 25,500 रुपए वेतनमान दिया जाए।