रेवाड़ी (हप्र) :
एक युवक ने 199 रुपये कीमत की एक घड़ी का ऑनलाइन ऑर्डर किया। खाते से पैसे निकलने के बाद भी जब ऑर्डर पूरा नहीं हुआ तो गूगल पर कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करना उसे महंगा पड़ गया। उसके खाते से 30 हजार रुपये निकल गए। हुआ यह कि हिमांशु गुरुग्राम के बिलासपुर की एक कंपनी में नौकरी करता है। उसने कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक घड़ी को पसंद किया और उसका ऑर्डर दे दिया। इस घड़ी की कीमत 199 रुपए में उसके खाते से कट भी गई। लेकिन 6 दिनों तक जब घड़ी की डिलिवरी नहीं हुई तो उसने कंपनी के कस्टमर केयर पर उपलब्ध नंंबर पर फोन किया और 199 रुपये वापिस करने की मांग की। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को अधिकारी बताते हुए उसे व्हाट्सअप पर एक लिंक भेजा। जैसे ही उसने लिंक को क्लिक किया तो उसके खाते में रुपये आने की बजाय 30500 रुपये निकल गए। बाद में पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।