रेवाड़ी (हप्र)
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पेज पर आए एक विज्ञापन के जरिये एक युवती को सूट ऑर्डर करना उस समय महंगा पड़ गया, जब शातिर बदमाशों ने उसके खाते से 99826 रुपये की राशि धोखे से निकाल ली। जाटूसाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव ढोकिया की प्रियंका ने बताया कि 21 जनवरी को उसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आए एक विज्ञापन के जरिये उसने एक सूट ऑर्डर किया था। आर्डर करने के बाद जब वह इसकी पेमेंट ट्रांसफर कर रही थी तो उसके खाते से 99826 रुपये डेबिट हो गए। शातिर बदमाशों ने उसके साथ फ्रॉड कर उक्त नगदी धोखे से निकाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पेमेंट ट्रांसफर संबंधित नंबरों की जांच शुरू कर दी है।