समालखा, 17 नवंबर (निस)
मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार में गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा व सत्कार के साथ मनाया गया। इस मौके पर गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम जांगड़ा सहित कई गणमान्य लोगों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला व गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह साहिब के प्रधान गोपाल सिंह द्वारा सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। जिससे साध संगत में भारी उत्साह देखने को मिला।
इस उपलक्ष में स्त्री सत्संग सभा ने सुखमणि साहिब के पाठ किए गए । इसके उपरांत भाई गुरमुख सिंह द्वारा गुरुवाणी कीर्तन करके संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयां देते हुए कहा कि गुरु नानक देव की वाणी के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब में राम शब्द 2533 बार 8344 हरि शब्द व गोपाल, कृष्ण , प्रभु परमेश्वर , नारायण शब्द कई बार आता है इसलिए गुरु ग्रंथ साहिब सारी दुनिया के साझे गुरु है। तत्पश्चात अटूट लंगर का आयोजन किया गया जिसमें साध संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरजीत सिंह, शाम सिंह, तिलक चोपड़ा, नारायण दास, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार, मगर सिंह, गुलजार सिंह, राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।