हिसार, 22 जून (हप्र)
उड़ीसा की विवाहिता को फतेहाबाद जिले के भट्टू निवासी एक बुजुर्ग और राजस्थान के एक व्यक्ति के पास बेचने के आरोप में हिसार पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 व्यक्तियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर उसको फतेहाबाद पुलिस को भेज दी है। हिसार पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर सूरज, चांदनी, अनिल, पूजा, सुनील व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
युवती (25) ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और चार साल से अपने पति से अलग उड़ीसा में अपनी बहन के पास रह रही थी। युवती ने बताया उसी के गांव की निवासी पूजा की शादी राजस्थान निवासी युवक अनिल के साथ उसने ही करवाई थी। इस कारण जान-पहचान के कारण पीड़ित युवती ने अनिल को फोन करके कहीं नौकरी दिलवाने के लिए कहा। अनिल ने उसे आदमपुर में बुलवा लिया। युवती आदमपुर में अनिल, पूजा, सूरज व चांदनी के पास आ गई। आरोप है कि 15 अप्रैल को सभी ने युवती की फतेहाबाद के भट्टू निवासी एक बुजुर्ग से शादी करवा दी। बुजुर्ग ने दस दिन बाद उसको 40 हजार रुपये दिए और कहा कि और भी पैसे देगा और उसके साथ 20 दिन तक दुष्कर्म किया। एक दिन युवती ने बुजुर्ग से अपना फोन ले लिया और अपने भाई को फोन करके सारी बात बताई। भाई ने बुजुर्ग से बात की तो वह उसको राजस्थान के भादरा में ले जाकर सुनील के पास छोड़ आया।
डेढ़ माह तक अपने पास रखकर किया दुष्कर्म
सुनील महिला को रसलाना गांव में ले गया और शादी कर ली और वहां पर उसको डेढ़ माह तक अपने पास रखा व दुष्कर्म किया। किसी तरह उसने अपने भाई को सुनील के आधार कार्ड की फोटो भेज दी। इसके बाद उसके भाई ने उड़ीसा पुलिस को शिकायत की तो सुनील शादी करने के लिए उसको हिसार अदालत में ले आया। जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो एक वकील ने उसको एक पीजी में रुकवा दिया जहां पर वह दो दिन तक रही।