चरखी दादरी, 5 मार्च (हप्र)
सीएम फ्लाइंग मंगलवार को फिर से दादरी जिले में सक्रिय नजर आया। टीम ने जहां ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर जिला परिषद सीईओ और आरटीए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
जिला परिषद कार्यालय में पांच कर्मचारी गैरहाजिर मिले जबकि आरटीए कार्यालय में एक कर्मचारी गैर हाजिर व तीन डीएल लंबित पाए गए। टीम ने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता मंगलवार सुबह गुप्तचर विभाग व आरटीए निरीक्षक प्रेम कुमार के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की और दो ओवरलोड डंपर पकड़े। बाद में टीम ने तहसीलदार नवीन कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट साथ लेकर जिला परिषद सीईओ कार्यालय पहुंचा का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरडीए शाखा के 5 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। वहीं कार्यालय में सीएम विंडो पोर्टल को चेक कर लंबित शिकायतों की जानकारी प्राप्त की गई। टीम ने आरटीए कार्यालय में एक चालक गैरहाजिर मिला। वहीं, सारथी वाहन पोर्टल व सीएम विंडो को भी चेक करने पर 3 डीएल के आवेदन लंबित मिले। तहसीलदार नवीन कुमार ने बताया कि आरटीए टीम ने ओवरलोडिंग वाहनों के एक लाख 9 हजार के चालान किए। टीम द्वारा की गई कार्रवाई की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है।