चरखी दादरी, 21 अक्तूबर (निस)
पिछले काफी समय से दादरी जिला ओवरलोडिंग को लेकर चर्चा में रहा है। जिले के नवनियुक्त डीसी राजेश जोगपाल ने ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से लगाम कसने की बात कही है। जोगपाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि ओवरलोडिंग पर अंकुश के लिए विशेष योजना के तहत कार्य किया जाएगा।
संबंधित विभागों के अधिकारियों से इस संंबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। डीसी ने कहा कि सभी विभागें में लम्बित पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए जाएंगे। खरीद को लेकर डीसी ने कहा कि बाजरा खरीद केन्द्रों पर अब प्रतिदिन 100 किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों की फसल का पैसा समय पर उनके खाते में आए।